Advertisement
शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार
कमतौल : सिरहुल्ली गांव के एक घर और एक किराना दुकान में शुक्रवार की देर शाम छापेमारी के दौरान भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. वही मौके पर मौजूद दोनों कारोबारी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली़ बरामद शराब और दोनों कारोबारी को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में […]
कमतौल : सिरहुल्ली गांव के एक घर और एक किराना दुकान में शुक्रवार की देर शाम छापेमारी के दौरान भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. वही मौके पर मौजूद दोनों कारोबारी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली़ बरामद शराब और दोनों कारोबारी को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में उत्पाद विभाग के हवाले किया गया़
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामा राउत के पुत्र राजेश प्रसाद के घर के भीतर बरामदे में रखे विभिन्न ब्रांड के 650 एमएल की 32 बोतल वीयर तथा 400 एमएल के 12 देशी शराब की बोतल बरामद किया़ वही पड़ोस के राजकुमार प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार के किराना दुकान से 180 एमएल के विभिन्न ब्रांड के 24 बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पायी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ मोइज खान,एएसआई अमन कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ दो अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ छापेमारी किया.
जहां से भारी मात्र में देशी-विदेशी शराब सहित कारोबारी को पकड़ने में सफलता मिली़ कुछ दिन पूर्व ही रामा राउत को अवैध देशी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था़ फिर भी शिकायतें मिल रही थी़
हायाघाट से तीन कारोबारी गिरफ्तार
हायाघाट : पतोर ओपी की पुलिस ने तीन अप्रैल की शाम आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी कर 400 एमएल के 56 बोतल देसी शराब व दो कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के पास शनिवार को भेजा़ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अकबरपुर चौक पर हीरा मुखिया के चाय की दुकान से 12 बोतल देसी शराब बरामद किया़
वहीं बटोर चौक शोभेपट्टी से बटकेश्वर मंडल के चाय की दुकान से पांच बोतल देशी शराब व बदरी चौक पतोर से हरि कृष्ण मुखिया के चाय नाश्ता की दुकान से 39 बोतल देसी शराब के साथ दोनो कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के पास भेज दिया़ ओपी अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब बेचने, जुआ खेलने व गैर कानूनी कारोबार की सूचना आमजन मेरे वाट्सएप नंबर 9472194670 पर देने को कहा़ सूचना पर त्वरित कारवाई की जायेगी.
साथ ही दी गयी सूचना गुप्त रखा जायेगा़ मनीगाछी . राधोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा गांव निवासी हीरा कांत कामती को 56 पाउच अवैध देशी शराब के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें रविवार की सुबह दरभंगा भेजा जायेगा. जितेंद्र सिंह एएसआई ने उन्हें किराना की दुकान में अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement