10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा पर जवाब तलब

बहेड़ी . बीइओ ने रमौली गुजरौली पंचायत सचिव से द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर जवाब तलब किया है. बगैर रिक्ति एवं अनुमोदन के ही पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में छह शिक्षकों को नियोजित दिखा कर नियोजन इकाई ने तीस तीस हजार रुपये का भुगतान उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की जोरजा शाखा के […]

बहेड़ी . बीइओ ने रमौली गुजरौली पंचायत सचिव से द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर जवाब तलब किया है. बगैर रिक्ति एवं अनुमोदन के ही पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में छह शिक्षकों को नियोजित दिखा कर नियोजन इकाई ने तीस तीस हजार रुपये का भुगतान उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की जोरजा शाखा के माध्यम से 06 मई 2014 को कर दिया. जिसमें जोरजा पंचायत के उपमुखिया एवं बैंक के अनुसेवक के लड़के का भी नाम शामिल है. इसको लेकर अखबारों में छपी खबर एवं दिये गये ज्ञापन के आलोक में आरडीडी एवं बीडीओ ने बीइओ से जांच रिपोर्ट तलब की है. इसी के आलोक में बीइओ ने पंस से नियोजन संबंधी अभिलेख अपने पत्रांक 03 दिनांक 15 जनवरी 2015 से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जो पंस ने अभी तक नहीं उपलब्ध कराया है. बीइओ ने लिखा है कि इससे स्पष्ट हो रहा है कि बिना रिक्ति के अवैध तरीके से नियुक्ति एवं भुगतान कर सरकारी राशि का व्यय वित्तीय अनियमितता का गंभीर मामला बनता है. रामबालक सहनी जोरजा के वार्ड सदस्य एवं उपमुखिया भी हैं. उन्हें रमौली गुजरौली पंचायत में कार्यरत दिखा कर नियत वेतन का भुगतान करना नियोजन नियमावली के प्रतिकूल है. बीइओ ने अपने पत्र में 11 पेज का पत्र संलग्न करते हुए पंस से एक हफ्ते के भीतर अभिलेख के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें