10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप की विशेष बैठक स्थगित

बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में 30 मार्च को आयोजित होनेवाली 2015-16 के विशेष बजट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामिद ने कहा कि अगली तिथि बाद में सूचित कर दी जायेगी. कार्यपालक अधिकारी द्वारा बजट दिवस की विशेष बैठक को स्थगित कर दिये […]

बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में 30 मार्च को आयोजित होनेवाली 2015-16 के विशेष बजट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामिद ने कहा कि अगली तिथि बाद में सूचित कर दी जायेगी. कार्यपालक अधिकारी द्वारा बजट दिवस की विशेष बैठक को स्थगित कर दिये जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व मुख्य पार्षद सुरेंद्र झा ने कहा कि कार्यपालक अधिकारी नियमों को दरकिनार करते हुए 80 हजार जनता के हितों की परवाह किये बगैर एक व्यक्ति के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया है. जो निंदनीय है. ज्ञात हो कि उक्त बैठक की सूचना पत्र के साथ पार्षदों को एजेंडा की प्रति नहीं दिये जाने पर आपत्ति जताने 27 मार्च को कार्यालय पहुंचे. पूर्व उप मुख्य पार्षद मो. जफरुद्दीन पर कार्यालय परिसर में हुए जान लेवा हमला के बाद उसी दिन से एक बार पुन: नगर परिषद की राजनीति गरमाने लगा है. साथ ही कार्यपालक द्वारा उक्त बैठक को स्थगित कर दिये जाने से क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चा जोरों पर है. नकद सहित जेवरात की चोरीबेनीपुर . बहेड़ा थाना के मायापुर निवासी रमेश राम के घर शनिवार की रात चोरों ने तीन हजार नकद सहित हजारों के आभूषण चुरा लिया. घटना के विरुद्ध रमेश राम ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. उन्होंने अपने आवेदन में तीन हजार नकद, एक साइकिल, एवं बैग में रखे आभूषण चुराने की जानकारी बहेड़ा पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरी गये सामान सहित चोर को पकड़ने में पुलिस जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें