/रफोटो- परिचय-दरभंगा. जिला शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से समय पर जुलूस निकलवाने का आग्रह रामनवमी के अखाड़ों से किया है. समिति सदस्यों ने कहा कि जुलूस में डीजे बहुत तेज आवाज में न बजाया जाय, इसकी खास हिदायत रहेगी. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों ने पूर्व की भांति शांति पूर्वक रामनवमी का पर्व मनाने की बात कही. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि पुलिस हरेक चौक चौराहों पर तैनात रहेगी. सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस मौजूद रहेंगे. अखाड़ा मिलान स्थल पर शांति समिति के सदस्य व पुलिस कर्मी एक दूसरे की मदद कर जुलूस को नियंत्रित रखें. सदस्यों ने डीजे की तेज आवाज पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसे मध्यम आवाज में ही बजाया जाय ताकि लोगों तकलीफ न हो. डीएम कुमार रवि ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मेडिकल प्वाइंट पर चिकित्सकों का दल मौजूद रहेगा. डीएमसीएच इमरजेंसी में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगे. सिविल सर्जन को सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिये गये हैं. बैठक जिप अध्यक्ष भोला सहनी, नगर निगम मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समय पर रामनवमी जुलूस निकालने का आह्वान
/रफोटो- परिचय-दरभंगा. जिला शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर से समय पर जुलूस निकलवाने का आग्रह रामनवमी के अखाड़ों से किया है. समिति सदस्यों ने कहा कि जुलूस में डीजे बहुत तेज आवाज में न बजाया जाय, इसकी खास हिदायत रहेगी. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement