10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष मो सरफराज आलम, जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह एवं जिला सचिव रफीउद्दीन कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने […]

दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष मो सरफराज आलम, जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह एवं जिला सचिव रफीउद्दीन कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने सोमवार को पटना के डाकबंगला चौराहा पर नियोजितों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सरकार के दमनात्मक कार्य को गैर वाजिब बता रहे थे. इनका कहना था कि शिक्षक लाठी-बंदूक से डरेगी नहीं. अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगा. वेतनमान की मांग मांगे जाने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दुहराया. शिक्षकों ने सरकार के इस रवैया पर कड़ा कदम उठाने पर भी परहेज नहीं करने की बात कही. शिक्षक नेताओं का कहना था कि शिक्षक अब पठन-पाठन बाधित करने को बाध्य होगा. शिक्षक नेताओं ने घायल प्रदर्शनकारी नेताओं के एवज के मुआवजा की मांग की. इसमें मो कमरे आलम, विजय कुमार मंडल, संतोष कुमार चौधरी, अमित कुमार, राकेश कुमार चौधरी, मो जफर, इंद्रजीत पासवान, रणविजय सिंह, इंद्रकांत चौधरी, मो परवेज आलम, चंदन कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल थे. शिक्षकों पर दमनात्मक कार्य से नहीं रूकेगा आंदोलन दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष शंभु यादव ने कहा है कि शिक्षक सरकार के दमनात्मक कार्रवाई से नहीं डरेगी. उनका आगामी 31 मार्च को विधानसभा घेराव होगा. उन्होंने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे शिक्षक विरोधी कार्य बताया. श्री यादव ने जानकारी दी कि प्रखंडों में संपर्क अभियान जारी है तथा शिक्षक आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें