17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने जाम की सड़क

ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग फोटो- फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 56 में बीती शुक्रवार की रात टेंपो की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को एसएच 56 को सुकमारपुर गांव के निकट बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. […]

ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग फोटो- फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 56 में बीती शुक्रवार की रात टेंपो की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को एसएच 56 को सुकमारपुर गांव के निकट बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. सूचना पर पहुंची बीडीओ विवेक रंजन, थानाध्यक्ष ने लोगो ंको समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का अथक प्रयास किया. परंतु परिजन टेंपो चालक की गिरफ्तारी, मृतक के विधवा को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े रहे. घंटों सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर सड़क पर बड़े-छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्री खेत-खलिहान के सहारे किसी तरह गांव पैदल निकलने में मशक्कत करते दिखे. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोगों की पहल पर परिजन एवं ग्रामीण मृतक के विधवा को पारिवारिक लाभ की नकद बीस हजार रुपया, कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिये जाने पर सड़क जाम समाप्त किया. इस मौके पर मधुकांत झा मिंटू, अशोक यादव, संतोष सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें