केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी (दरभंगा) के 10वीं कक्षा के गंभीर रूप से जख्मी मेधावी छात्र सोनू कुमार को पीएमसीएच ने बेहर इलाज हेतु सीएमसी अस्पताल वेलोर रेफर कर दिया है. परिजन लाचारी व बेवसी की हालत में वेलोर जाने की तैयारी में जुट गये हैं. सोनू कुमार के पिता प्रदीप कुमार राय ने विद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी एवं पुलिस के शीघ्र कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में प्राचार्य सहित कई पर लगे हैं आरोप पीएमसीएच में भर्ती के दौरान घायल सोनू के फर्द बयान पर रैयाम थाना में मामला दर्ज किया गया. दर्ज कांड में विद्यालय के प्राचार्य बीके मोहंति की लापरवाही सहित 9वीं कक्षा के छात्र चंद्रजीत झा, दीपक कुमार, रवि रंजन, प्रियम्बर, अभिषेक को नामजद किया गया है. विदित हो कि गत 5 फरवरी को 9वीं कक्षा के छात्रों ने 10वीं के टॉपर सोनू कुमार पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. पर्यवेक्षण कार्य पूरा कांड दर्ज के बाद पुलिस निरीक्षक (कमतौल) रमेश दूबे विद्यालय पहुंचकर कांड का पर्यवेक्षण भी किया था. कार्रवाई के भय से आरोपित छात्र विद्यालय में नहीं है. विद्यालय प्रशासन ने घटना के बाद ही 9वीं कक्षा के छात्रों को अघोषित छुट्टी दे दिया है. कहते हैं परिजन स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारी गांव निवासी सोनू कुमार के पिता प्रदीप कुमार राय ने कहा कि विद्यालय प्रशासन इलाज में हरसंभव सहयोग करने के बावजूद वेलोर जाने की तैयारी कर रहा हूं. अभी तक आर्थिक सहयोग नहीं मिला. वहीं घटना की प्राथमिकी तो दर्ज हो चुकी है मगर कार्रवाई अभी तक शून्य है.
BREAKING NEWS
नवोदय छात्र इलाज को लेकर वेलोर रेफर
केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी (दरभंगा) के 10वीं कक्षा के गंभीर रूप से जख्मी मेधावी छात्र सोनू कुमार को पीएमसीएच ने बेहर इलाज हेतु सीएमसी अस्पताल वेलोर रेफर कर दिया है. परिजन लाचारी व बेवसी की हालत में वेलोर जाने की तैयारी में जुट गये हैं. सोनू कुमार के पिता प्रदीप कुमार राय ने विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement