आरएसएस स्वयंसेवक आज निकालेंगे प्रभातफेरी दरभंगा. भारतीय नव वर्ष का शुभारंभ 21 मार्च को हो रहा है. नये साल के स्वागत की तैयारी में लोग हैं. एक दिन पहले से ही नये साल की शुभकामना संदेश देना लोगों ने शुरू कर दिया. उल्लेखनीय है, विक्रम संवत की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुआ था. इस तिथि की महत्ता इसलिए और बढ़ जाती है कि इसी दिन कई और ऐतिहासिक अध्याय भारतीय इतिहास में जुड़े हैं. शास्त्रीय तथ्य के अनुसार इस तिथि को ही युधीष्ठर का राज्याभिषेक हुआ था. उन्होंने युगाब्द की शुरुआत की. महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना इसी शुभ तिथि को की थी. चौदह वर्ष के वनवास भोगने के बाद कार्तिक अमावस्या को अयोध्या लौटने के बाद चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मर्यादा पुरूषोत्तम राम का राज तिलक किया गया था. इसको लेकर इस तिथि की महत्ता और बड़ी हो जाती है. भारतीय काल गणना में इसी तिथि से नये साल की शुरुआत मानी जाती है. आरएसएस के संस्थापक आद्य सरसंघ चालक डा. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था. इसलिए स्वयंसेवक इस अवसर पर उन्हें आद्य सरसंघचालक प्रणाम देते हैं. इस बार इस मौके पर जिला के विभिन्न शाखाओं से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. 22 मार्च को पथ संचलन की भी तैयारी है. संघ के जिला कार्यवाह रूद्र नारायण मंडल ने इसकी पुष्टि की है.
BREAKING NEWS
नव संवत्सर की शुरूआत आज, नव वर्ष के स्वागत की तैयारी
आरएसएस स्वयंसेवक आज निकालेंगे प्रभातफेरी दरभंगा. भारतीय नव वर्ष का शुभारंभ 21 मार्च को हो रहा है. नये साल के स्वागत की तैयारी में लोग हैं. एक दिन पहले से ही नये साल की शुभकामना संदेश देना लोगों ने शुरू कर दिया. उल्लेखनीय है, विक्रम संवत की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हुआ था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement