9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रकैं पस- शतरंज में साकेत को मिला सर्वाधिक अंक

/रसीएम कॉलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताफोटो- 2 व 3परिचय- शतरंज खेलते प्रतिभागी एवं शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते डा. आरएन चौरसिया व डा. केसी झा.दरभंगा. खेल हमें विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखना सिखाती है. शतरंज एक मानसिक खेल है. इसके अभ्यास से बौधिक विकास होता है. सीएम कॉलेज में चल रहे वार्षिक […]

/रसीएम कॉलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताफोटो- 2 व 3परिचय- शतरंज खेलते प्रतिभागी एवं शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते डा. आरएन चौरसिया व डा. केसी झा.दरभंगा. खेल हमें विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखना सिखाती है. शतरंज एक मानसिक खेल है. इसके अभ्यास से बौधिक विकास होता है. सीएम कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन छात्र व छात्रा संवर्ग के शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर लनामिवि के एनएसएस समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने यह बात कही. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डा. केसी झा ने कहा कि मानव जीवन खेल सदृश होता है, जो हमेशा कर्मशील रहती है. उन्होंने जीवन में खेल भावना अपनाने पर बल दिया. डा. चौरसिया एवं डा. झा ने शतरंज खेलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लिया. छात्र संवर्ग में साकेत कुमार चौधरी सर्वाधिक पांच अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रभुनाथ कुमार ने पांच अंक एवं अनिल कुमार महतो ने तीन अंक के साथ क्र मश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इधर छात्रा संवर्ग में नेहा कुमारी एवं विभा कुमारी 1.5 अंक के साथ संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पर रही. जबकि उमेसरा बेगम एक अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही. इस अवसर पर पीटीआइ श्यामकिशोर मंडल, डा. विद्यानंद झा, डा. रमण बिहारी लाल सहित कई शिक्षक कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. खेल प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को छात्र व छात्रा संवर्ग में टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें