7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने पहंुचे सीओ

गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस विद्यालय भूमि का अतिक्रमण मो. मोती एवं मो. मोसीम ने 6 महीनों से अतिक्रमण कर रखा था. न्यायालय के आदेश पर सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को विद्यालय भूमि का अतिक्रमण खाली कराने सशस्त्र महिला पुलिस के साथ पहुंचकर जब अतिक्रमण खाली कराने लगा तो स्वयं अतिक्र मणकारियों ने […]

गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस विद्यालय भूमि का अतिक्रमण मो. मोती एवं मो. मोसीम ने 6 महीनों से अतिक्रमण कर रखा था. न्यायालय के आदेश पर सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को विद्यालय भूमि का अतिक्रमण खाली कराने सशस्त्र महिला पुलिस के साथ पहुंचकर जब अतिक्रमण खाली कराने लगा तो स्वयं अतिक्र मणकारियों ने 15 दिनों में स्थान खाली करने का आग्रह किया. इस पर सीओ ने 15 दिनों का समय दे दिया. अगर 15 दिनों बाद अतिक्र मण खाली नहीं किया गया तो उनदोनों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसकी पुष्टि सीओ ने की है. एसडीओ ने दिया खाली कराने का आदेशबिरौल . एसडीओ शैलेंद्र भारती ने सीओ धीरबालक राय को अफजला पंचायत स्थित खाता संख्या 974 खेसरा 1098 एवं खाता संख्या 43, खेसरा 885 पर अतिक्र मण पर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि सांसद कीर्त्ति आजाद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान अफजला के ग्रामीण जगन्नाथ भगत ने एक आवेदन दिया था. जिसमें उक्त खाता खेसरा जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. इस आलोक में एसडीओ ने सीओ को तुरंत नीजी ध्यान देकर संदर्भित मामले में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने संबंधित अभिलेखों के साथ सात दिनों के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें