बाढ़ व चक्रवात से कुल 24 व्यक्तियों की हुई थी मौत दरभंगा. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में मृत 24 व्यक्ति के परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान मद में 37.34 लाख रुपये का आवंटन दिया है. डीएम ने प्राप्त आवंटन को आठ अंचलों को उपावंटित किया है. मालूम हो कि बाढ़ व चक्रवात से हनुमाननगर में मृत चार व्यक्तियों के तीन लाख पूर्व से आवंटित था, वर्तमान आवंटन से यहां छह लाख रुपये की राशि उपलब्ध हो गयी है. बिरौल में मृत दो व्यक्ति को इस उपावंटन में तीन लाख रुपये आवंटित किया है. इसी प्रकार घनश्यामपुर में मृत तीन व्यक्तियों के लिए उपावंटन के रूप में 3 लाख रुपये दिये गये हैं. पूर्व आवंटन के रूप में 1.50 लाख रुपये की राशि यहां उपलब्ध है. अब यहां कुल 4.50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. गौड़ाबौराम के 4 मृतकों के लिए पूर्व से आवंटित राशि 1.50 लाख रुपये के अलावा 4.50 लाख का आवंटन किया है. किरतपुर प्रखंड में मृत एक व्यक्ति के लिए 1.50 लाख रुपये उपावंटित किया गया है. कुशेश्वरस्थान में मृत 6 व्यक्तियों के लिए 9 लाख रुपये का उपावटंन दिया गया है. वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 4 मृत व्यक्तियों के लिए पूर्व से आवंटित 2.50 लाख के अतिरिक्त 4.50 लाख रुपये उपावंटित किये गये हैं. अब यहां 7 लाख रुपये की राशि है. इसके अतिरिक्त जिला में पूर्व से आवंटित 0.50 हजार के अतिरिक्त 0.34 हजार रुपये का उपावंटन दिया गया है.
BREAKING NEWS
आपदा में मृत व्यक्तियों के लिए 37 लाख आवंटित
बाढ़ व चक्रवात से कुल 24 व्यक्तियों की हुई थी मौत दरभंगा. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में मृत 24 व्यक्ति के परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान मद में 37.34 लाख रुपये का आवंटन दिया है. डीएम ने प्राप्त आवंटन को आठ अंचलों को उपावंटित किया है. मालूम हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement