21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से बढ़ जायेगा आरक्षण टिकट की अवधि

चार माह का अग्रिम रिजर्वेशन होगा चालूदो माह बीच का आरक्षण भी होगा उपलब्धदरभंगा. अब यात्रा तिथि से चार माह पहले ही यात्री ट्रेन में अपना बर्थ आरक्षित करवा सकते हैं. आगामी एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी. फिलहाल दो महीना पूर्व का टिकट मिलता है. इस व्यवस्था के बहाल होने के साथ […]

चार माह का अग्रिम रिजर्वेशन होगा चालूदो माह बीच का आरक्षण भी होगा उपलब्धदरभंगा. अब यात्रा तिथि से चार माह पहले ही यात्री ट्रेन में अपना बर्थ आरक्षित करवा सकते हैं. आगामी एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी. फिलहाल दो महीना पूर्व का टिकट मिलता है. इस व्यवस्था के बहाल होने के साथ ही यात्रियों को बीच के दो महीने के आरक्षण का भी अवसर मिल जायेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने रेलवे बोर्ड के एड. पीआर अनिल कुमार सक्सेना के हवाले से यह जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 2015-2016 के वार्षिक बजट में आरक्षण की अवधि दो महीने से बढ़ा कर चार महीने किये जाने की घोषणा की गयी थी. इसे आगामी एक अप्रैल से बहाल किया जा रहा है. अभी यात्रा तिथि को जोड़कर 60 दिन पूर्व आरक्षण टिकट मिलता है. अब 120 दिन पहले रिजर्वेशन उपलब्ध होगा. इससे अग्रिम यात्रा की योजना बनाने वालों को तो सुविधा मिलेगी, किंतु टिकट दलाली बढ़ने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता. वैसे सामान्य आरक्षण टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किये जाने की योजना अगर लागू हो जाती है तो काफी हद तक इस पर अंकुश लग जायेगा. पूरा लाभ यात्रियों को ही मिलेगा. इधर अभी चुकी 60 दिन पहले तक ही आरक्षण मिल रहा है. एक अप्रैल से 120 दिन पहले तक का रिजर्वेशन मिलने से यात्रियों को बीच के 60 दिन अर्थात 30 मई से 29 जुलाई तक का आरक्षण भी मिल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें