10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज

फिर से निकालना पड़ा गरम कपड़ाप्रतिनिधि,दरभंगारविवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आने लगा था. दोपहर में तेज हवा के झोंकों ने जहां धूल से पूरे शहर को गर्द-गुब्बार से ढक दिया वहीं शाम ढलते ही आसमान पर छाये बादल ने मौसम में फिर से ठंडक की वापसी कर दी. लोगों को […]

फिर से निकालना पड़ा गरम कपड़ाप्रतिनिधि,दरभंगारविवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आने लगा था. दोपहर में तेज हवा के झोंकों ने जहां धूल से पूरे शहर को गर्द-गुब्बार से ढक दिया वहीं शाम ढलते ही आसमान पर छाये बादल ने मौसम में फिर से ठंडक की वापसी कर दी. लोगों को फिर से गरम कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया. खासकर बच्चों को लेकर लोग अधिक सशंकित नजर आ रहे थे. सोमवार की सुबह जैसे ही बारिश शुरू हुई, मौसम पूरी तरह ठंडा गया. अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. इधर मौसम के इस मिजाज को देख किसान सशंकित हो उठे. तैयार फसल के बरबाद होने की चिंता सताने लगी. जिस तरह आसमान में बादल घूमर रहे थे. रह-रहकर चमक रही बिजली से ओलावृष्टि की आशंका दिल बैठाने लगी. हालांकि उपरवाले ने किसानों की सुन ली और शाम ढलते-ढलते मौसम में सुधार हो गया और राहत की सांस ली. बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, मौसम में आये बदलाव के कारण सोमवार की सुबह से अपराह्न तक हुई बुंदा बांदी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इसके पहले दो दिन बही तेज पछिया हवा के कारण पक कर तैयार होने से पहले गेहूं की अधिकतर फसल को जमींदोज कर दिया था. इसके वावजूद भी किसान भगवान से ओलावृष्टि नही होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन शाम ढलने तक मौसम का मिजाज बदलने पर किसानों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें