21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को भी खुला रहेगा निबंधन कार्यालय

राजस्व लक्ष्य पूरा करने को जद्दोजहद दरभंगा. निबंधन कार्यालय वार्षिक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए रविवार को भी कार्यालय खोलने तथा निबंधन संबंधी कार्य करने का निर्णय लिया है. पिछले सप्ताह राजस्व की समीक्षा बैठक में जिला निबंधक सह डीएम कुमार रवि ने प्रभारी जिला निबंधक मो शकील राजा को राजस्व लक्ष्य को पूरा […]

राजस्व लक्ष्य पूरा करने को जद्दोजहद दरभंगा. निबंधन कार्यालय वार्षिक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए रविवार को भी कार्यालय खोलने तथा निबंधन संबंधी कार्य करने का निर्णय लिया है. पिछले सप्ताह राजस्व की समीक्षा बैठक में जिला निबंधक सह डीएम कुमार रवि ने प्रभारी जिला निबंधक मो शकील राजा को राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया था. डीएम के निर्देश के बाद प्रभारी जिला निबंधक ने कार्यालय कार्यपद्धति में भी तब्दीली की है. अब एक दिन में ही होता निबंधन विभागीय सूत्रों के अनुसार पूर्व के आदेश के तहत जमीन निबंधन से एक दिन पूर्व जिनका चालान जमा रहता था, वैसे दस्तावेजों की ही निबंधन प्रक्रिया शुरू की जाती थी. लेकिन प्रभारी जिला निबंधक ने उस आदेश को शिथिल कर अब निबंधन के दिन भी चालान जमा करनेवाले दस्तावेजों को निबंधित करने की स्वीकृति दे दी है. इससे ग्रामीण क्षेत्र से निबंधन काम से आनेवाले लोगों को एक दिन में ही रजिस्ट्री का काम हो जाता है. निबंधन दर में वृद्धि की संभावना आगामी वित्तीय वर्ष यानि एक अप्रैल से जमीन निबंधन दर में वृद्धि की संभावना है. विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग का मानना है कि शहर से लेकर गांवों तक जमीन की जो कीमत है, उससे बहुत कम निबंधन दर निर्धारित है. इसके कारण सरकार को निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में भी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार आगामी एक अप्रैल से निबंधन दर में वृद्धि की संभावना से लोग इस माह में ही रजिस्ट्री कराने में लगे हैं. इससे निबंधन कार्य में गति आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें