बहेड़ी . प्रमुख मुन्नी देवी की जाति को लेकर पंचायत समिति सदस्य बैधनाथ यादव का आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन देर शाम समाप्त हो गया. जिला से आये डीडीसी विवेका नंद झा एवं सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ चली मैराथन वार्ता के बाद जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया गया. मध्यस्थ की भूमिका विधान पार्षद मिश्री लाला यादव एवं राजद के पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव सहित अन्य प्रतिनिधि ने निभायी. एक हफ्ते के भीतर इस मामले का निष्पादन करने के आश्वासन के बाद पार्षद श्री यादव ने जुस पिला कर अनशन तोड़वाया. पंसस श्री यादव का आरोप है कि उंची जाति में जन्म लेने वाली मुन्नी देवी अतिपिछड़ा के लिए आरक्षित प्रमुख के पद पर काबिज है. इसको लेकर अधिकारियों को ज्ञापन देने एवं हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कारने के बावजूद भी प्रशासन कोई निर्णय नहीं कर पा रही है. उनका आरोप है कि शिवहर जिला के पुरनहिया थाना के दोस्तिया गांव के ब्राहमण परिवार में जन्मी मुन्नी देवी गलत जाति प्रमाण पत्र देकर प्रमुख के पद पर काबिज है. जबकि मुन्नी देवी अपने को एपीएम थाना के मनोरथा गांव के लालबाबू लाल देव की बेटी के रुप में साक्ष्य के आधार पर प्रमुख बनी हुई है. इस बीच प्रशासन ने अनशन स्थल पर भारी पुलिस बंदोबस्त कर रखी थी. इसके लिए जिला से अतिरिक्त बल को बुला लिया गया था. जिसकी कमान बहेड़ा के पुलिस निरीक्षक गोपाल मंडल संभाल रहे थे.
BREAKING NEWS
तीसरे दिन पंसस का अनशन समाप्त
बहेड़ी . प्रमुख मुन्नी देवी की जाति को लेकर पंचायत समिति सदस्य बैधनाथ यादव का आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन देर शाम समाप्त हो गया. जिला से आये डीडीसी विवेका नंद झा एवं सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ चली मैराथन वार्ता के बाद जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया गया. मध्यस्थ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement