माकपा की बैठक बेनीपुर . मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को अनुमंडल सचिव रामधनी झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में चल रहे खाद्य सुरक्षा, विद्यालय में छात्रवृति, पोशाक राशि वितरण में की गयी अनियमितता सहित कई मामलों में बरती जा रही अनियमितता पर खेद प्रकट करते हुए आगामी 13 मार्च को अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना 9 सूत्री मांगों के समर्थन में देने का निर्णय लिया. बैठक में लक्ष्मी नारायण झा, उपेन्द्र राम, चन्द्रकांत झा आदि उपस्थित थे. कार्रवाई को ले लिखा पत्र बेनीपुर. बेनीपुर मुख्य सड़क से नगर परिषद कार्यालय तक जाने वाली खरंजा सड़क पर अवैध रूप से निजी चापाकल का पानी बहाने की शिकायत पर नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामिद ने बेनीपुर एसडीओ को पत्र लिखकर प्रेम सहनी, दिनेश सहनी, प्रमोद सहनी, टिंकू सहनी पर दप्रस की धारा 133 के तहत कारवाई को लिखा है. एसडीओ अरविंद कुमार ने शीघ्र न्यायोचित कारवाई किये जाने की बात कहीं है. ज्ञात हो कि इन लोगों द्वारा सड़क पर चापाकल का पानी बहाए जाने के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुरूह हो गया है. वारंट जारी बेनीपुर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अदालत ने न्यायालय को साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने को लेकर एक पुलिस अधिकारी पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. सूत्रांे के अनुसार बिरौल थाना के पूर्वजमादार सूबेदार शर्मा द्वारा थाना कांड संख्या 45/12, एवं सत्रवाद संख्या 324/13 में साक्ष्य नहीं देने पर उक्त आदेश जारी करते हुए आगामी 15/4/15 को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.
BREAKING NEWS
संक्षिप्त खबरें :::::::::::::
माकपा की बैठक बेनीपुर . मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को अनुमंडल सचिव रामधनी झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में चल रहे खाद्य सुरक्षा, विद्यालय में छात्रवृति, पोशाक राशि वितरण में की गयी अनियमितता सहित कई मामलों में बरती जा रही अनियमितता पर खेद प्रकट करते हुए आगामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement