10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालीम व तहजीब से कायम होती है कौम की पहचान

फोटो :::अलीनगर. तालीम और तहजीब से कौम की पहचानें कायम होती हैं. तालीम से ही चरित्र निर्माण होता है. उक्त बातें ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने हरसिंहपुर स्थिम मदरसा मअहदुल वलीउल इस्लामी के द्वितीय मंजिल का शिलान्यास करने से पहले सभा को संबोधित करते हुए […]

फोटो :::अलीनगर. तालीम और तहजीब से कौम की पहचानें कायम होती हैं. तालीम से ही चरित्र निर्माण होता है. उक्त बातें ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने हरसिंहपुर स्थिम मदरसा मअहदुल वलीउल इस्लामी के द्वितीय मंजिल का शिलान्यास करने से पहले सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कही लोगों को मदरसों और तालीम से मुहब्बत होनी चाहिए, क्योंकि मदरसों के शिक्षक कम से कम वेतन पाकर मदरसों में दिन रात काम करते हैं. और वे वह काम करते हैं जिससे बच्चों के चमक-दमक और क्षमता बढ़ती है और वह एक दिन हाफिज व आलिम के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास बच्चे नहीं हों या पढ़ने वाले बच्चे नहीं हों तो वे किसी एक बच्चे का भार लेकर मदरसा में पढ़वायें. इसमें दुनिया व आखरत (परलोक) में भला होगा. इस अवसर पर उन्होंने मदरसा से हाफिज तैयार हुए. मो मुजतबा, मो तुफैल और मो अनवर का अंतिम सबक सुनकर दुआओं से नवाजा. कार्यक्रम का समापन मौलाना सादुल्लाह सिद्दीकी के दुआइयां भाषण से हुआ. इस अवसर पर उक्त मदरसा के सहायक प्रबंधक मौलाना नाफे आरफी, अतिथि मौलाना डॉ रिजवान कासमी, मौलाना मुजफ्फर रहमानी एवं मौलाना अब्दुल मन्नान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें