14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक ही परिवार के पांच घर जले

/रफोटो : फारवार्डेड::::::परिचय : अगलगी में जले घरबहेड़ी . मेटुनियां में मंगलवार की अपराहन लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों का घर जल कर राख हो गया. लकड़ी से खाना पका कर मवेशी बथान के पीछे राख से उठी चिनगारी में रामउदगार यादव, लक्ष्मण यादव, शत्रुघ्न यादव, प्रदीप यादव एवं सत्यनारायण यादव […]

/रफोटो : फारवार्डेड::::::परिचय : अगलगी में जले घरबहेड़ी . मेटुनियां में मंगलवार की अपराहन लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों का घर जल कर राख हो गया. लकड़ी से खाना पका कर मवेशी बथान के पीछे राख से उठी चिनगारी में रामउदगार यादव, लक्ष्मण यादव, शत्रुघ्न यादव, प्रदीप यादव एवं सत्यनारायण यादव के घर को धो पोछ कर रख दिया. इसमें सायं सायं बह रही पछिया हवा ने आग को तेज करने में कोई कसर नही छोड़ी. इस सीजन की पहली अगलगी की इस घटना में पीडि़त परिवारों के घर में रखा कपड़ा से लेकर खाने का अनाज एवं बर्तन आदि भी जल कर राख हो गया. प्रदीप के घर के पीछे से उठी इस चिनगारी को लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. स्थानीय मुखिया आशा देवी ने इसकी सूचना सीओ एवं थानाध्यक्ष को दी. थाना से मिनी फायर बिग्रेड वाहन पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया. युवा राजद नेता वशिष्ठ नारायण यादव ने सीओ से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सीओ के निर्देश पर हलका कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिवारों को सांत्वना देते हुए शीघ्र राहत देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें