14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनसुलझी कहानी बना बोलेरो चोरी का मामला

बेनीपुर . अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार भरत चौक से समस्तीपुर निवासी एक मेहमान की तीन दिन पूर्व हुई बोलेरो चोरी का मामला आज भी बहेड़ा पुलिस के लिए अनसुलझी कहानी बनी हुई है. ज्ञात हो कि समस्तीपुर के इलमासनगर से बेनीपुर अपने ससुराल आए श्यामसुंदर जयसवाल की बोलेरो गाड़ी उनके साले के दरवाजे भरत […]

बेनीपुर . अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार भरत चौक से समस्तीपुर निवासी एक मेहमान की तीन दिन पूर्व हुई बोलेरो चोरी का मामला आज भी बहेड़ा पुलिस के लिए अनसुलझी कहानी बनी हुई है. ज्ञात हो कि समस्तीपुर के इलमासनगर से बेनीपुर अपने ससुराल आए श्यामसुंदर जयसवाल की बोलेरो गाड़ी उनके साले के दरवाजे भरत चौक बेनीपुर से विगत 5 मार्च की रात किसी ने चुरा लिया. जिसके विरुद्ध बहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके 3-4 रोज बीत जाने के बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है. पर कोई सुराग नहीं मिला है. लोगों की निगाहें एसएसपी मनु महाराज पर ही टीकी हुई है कि वहीं कुछ कर दिखा सकते है. क्योंकि इससे पूर्व थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो बोलेरो, एक पिकअप चोरी हो चुकी है. जिसका भी आजतक बहेड़ा पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा के नए थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है. वैसे अनुसंधान जारी है. शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें