17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ का अधिकारी बन लगाया 25 हजार का चूना

दरभंगा : जिले के महदौली निवासी मोसाबिर ओवैस की पुत्री शुफिया नुसरत ले लहेरियासराय थाना में अवैध ढंग से 25 हजार रुपये एटीएम से निकासी करने का आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि पांच मार्च को सुबह लगभग 11 बजे मोबाइल नंबर 9852312802 पर 9564167717 से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद […]

दरभंगा : जिले के महदौली निवासी मोसाबिर ओवैस की पुत्री शुफिया नुसरत ले लहेरियासराय थाना में अवैध ढंग से 25 हजार रुपये एटीएम से निकासी करने का आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि पांच मार्च को सुबह लगभग 11 बजे मोबाइल नंबर 9852312802 पर 9564167717 से फोन आया.
फोन करनेवाले ने खुद को स्टेट बैंक का मैनेजर बताते हुए उनका एकाउंट नंबर तथा एटीएम कार्ड नंबर मांगा साथ ही नहीं दिये जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने की बात कही. यह सोचकर कहीं एटीएम कार्ड न बंद हो जाय. उन्होंने अपना एकाउंट व एटीएम कार्ड नंबर फोन पर कहे एसबीआइ अधिकारी को बता दिया. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आना शुरु हो गया. इस तरह उनके खाता से 25 हजार रुपये के निकासी का मैसेज आया. उन्होंने खाता से 25 हजार रु पये निकाले जाने की बात आवेदन में कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें