10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनेगा बिहार दिवस

दरभंगा . बिहार दिवस जिला में पूरे हषार्ेल्लास से मनाया जायेगा. मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में एक बैठक सभाकक्ष में हुई. उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जायेगा. सभी कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष अभियान […]

दरभंगा . बिहार दिवस जिला में पूरे हषार्ेल्लास से मनाया जायेगा. मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में एक बैठक सभाकक्ष में हुई. उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जायेगा. सभी कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जायेगा. इससे संबंधित स्लोगन लिखाये जायेंगे एवं सीडी बजाये जायेंगे. स्कूली बच्चों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें पदाधिकारीगण भी शिरकत करेगें. नुक्कड़ नाटक मंडली प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन करेगी. स्थानीय खेल कबड्डी, बॉलीवॉल, खो-खो, का आयोजन किया जायेगा. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्कूल स्तरीय वाद-विवाद, पेंटिंग, आशू भाषण प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. सभी आंगनबाड़़ी केन्द्रों पर सफाई का विशेष अभियान चलाया जायेगा. सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर स्वास्थ्य किट दिया जायेगा. महादलित बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच एवं उपचार किया जायेगाा. कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भी विशेष कार्यक्रम करवाये जायेंगे. कल्याण छात्रावासों की भी विशेष सफाई करवायी जायेगी. अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. पीएचइडी विभाग के द्वारा दीवार लेखन एवं नये फ्लैक्स का अधिष्ठापन किया जायेगा. इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें