शादी करने या जान मारने का आरोप अपहृता पिंडारूछ उच्च विद्यालय में नौवीं की थी छात्रा कमतौल. क्षेत्र के लाधा गांव स्थित घर से शौच करने निकली एक लड़की का पड़ोस के ही एक लड़के ने अपहरण कर लिया़ लड़की पिंडारूछ उच्च विद्यालय के नौवीं कक्षा की छात्रा है़ लाधा गांव निवासी लड़की के परिजनों ने लड़की का शादी या जान मारने की नीयत से अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ जिसमें गांव के ही चंदन कुमार महतो को आरोपित किया गया है़ वही जान बूझकर लड़की को भगाने में सहयोग करने के लिए उसके पिता अशोक महतो एवं मां को भी आरोपित किया गया है़ लड़की के परिजनों ने बताया कि विगत एक मार्च को लड़की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी,देर तक वापस नहीं आने पर खोजबीन के बाद पता चला की पड़ोस के अशोक महतो के पुत्र चन्दन कुमार महतो के साथ कही जाते देखा गया है़ इस मामले को लेकर जब अशोक महतो जानकारी लेने गया तो उसने टका सा जबाब देते हुए कहा की जहां जाना है जाओ,लड़का मेरी मर्जी से लड़की को ले गया है़ प्रभारी थानाध्यक्ष मोइज खान ने बताया की लड़की के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है़ लड़की के बरामद होने पर तथा अनुसंधान के बाद सच्चाई सामने आयेगी़़
BREAKING NEWS
शौच के लिए निकली लड़की का अपहरण
शादी करने या जान मारने का आरोप अपहृता पिंडारूछ उच्च विद्यालय में नौवीं की थी छात्रा कमतौल. क्षेत्र के लाधा गांव स्थित घर से शौच करने निकली एक लड़की का पड़ोस के ही एक लड़के ने अपहरण कर लिया़ लड़की पिंडारूछ उच्च विद्यालय के नौवीं कक्षा की छात्रा है़ लाधा गांव निवासी लड़की के परिजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement