होली मिलन समारोह में बोले कुलपतिफोटो.21,22परिचय. उद्घाटन व बच्चांे को गुलाल लगाते अतिथिदरभंगा. मिथिला यूनिस्को एसोसिएशन व मानव सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को नेत्रहीनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. इसमें अतिथि के रूप में मौजूद लनामिवि के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने कहा कि असहायों को खुशी में शामिल करना सभी का दायित्व है. वे भी समाज के अभिन्न अंग हैं. विकलांग भी अपनी निशक्तता को कमजोरी के बजाय इसे अपनी शक्ति के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने निशक्तों के कल्याण व विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो सैय्यद मुमताजुद्दीन ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि दुर्बलता को अपने उपर हावी न होने दें. अपनी मेधा को शक्ति के रूप में प्रदर्शित करें. एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुमन कुमार झा व महासचिव अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि वे लोग वर्ष 2003 से ही इस कल्याणकारी कार्य से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. जयशंकर झा ने की. मौके पर डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, अभय कुमार कश्यप, उदय शंकर मिश्र, शंकर सिंह, राधारमण झा, हेमंत, चौधरी हेमचंद्र राय सहित कई अन्य मौजूद थे. इस अवसर बच्चों के बीच श्यामा सारीज व लता खेतान की ओर से वस्त्र, ब्रहृमाकुमारी की ओर से मिष्टान्न का वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
विकलांगता को कमजोरी नहीं बनायें अपनी शक्ति
होली मिलन समारोह में बोले कुलपतिफोटो.21,22परिचय. उद्घाटन व बच्चांे को गुलाल लगाते अतिथिदरभंगा. मिथिला यूनिस्को एसोसिएशन व मानव सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को नेत्रहीनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. इसमें अतिथि के रूप में मौजूद लनामिवि के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने कहा कि असहायों को खुशी में शामिल करना सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement