21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ाफोटो. 36परिचय. पूछताछ कार्यालय के समीप जुटी यात्रियों की भीड़प्रतिनिधि, दरभंगा . दरभंगा जंकशन पर ट्रेन लेट होने पर गुरुवार की शाम यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ दिया. इंक्वायरी कर्मियों के साथ ही एएसएम कार्यालय कर्मियों को यात्रियों का आक्रोश सहना पड़ा. जानकारी के अनुसार नन […]

पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ाफोटो. 36परिचय. पूछताछ कार्यालय के समीप जुटी यात्रियों की भीड़प्रतिनिधि, दरभंगा . दरभंगा जंकशन पर ट्रेन लेट होने पर गुरुवार की शाम यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ दिया. इंक्वायरी कर्मियों के साथ ही एएसएम कार्यालय कर्मियों को यात्रियों का आक्रोश सहना पड़ा. जानकारी के अनुसार नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर निर्माण विभाग ने ब्लाक ले रखा है. इससे दोपहर में चलने वाली गाडि़यों के समय में फेरबदल किया गया है. इस कारण ट्रेन घंटों विलंब से चली. इसवजह से 13225/13226 इंटरसीटी एक्सप्रेस व 553041 धुरियान सवारी गाड़ी शाम सात बजे तक नहीं जा सकी. वहीं सीमामढ़ी सवारी गाड़ी भी रवाना नहीं हो सकी. इस कारण जंकशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गयी. घंटों इंतजार से आजिज यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया. हंगामा शुरू कर दिया. एएसएम कार्यालय पर खूब हो हल्ला किया. इंक्वायरी पर भी बवाल किया. पूछताछ कार्यालय का शीशा तोड़ डाला. सूचना के मुताबिक जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने तत्काल वहां पहुंचे व स्थिति को संभाला. सूत्रों के अनुसार तीन बवालियों को हिरासत में लिया. दूसरी ओर समस्तीपुर से दरभंगा आ रही सवारी गाड़ी को विभिन्न स्टेशनों पर रोके जाने से आजिज छात्रों ने थलवाड़ा स्टेशन पर भी उस समय हंगामा करना शुरू कर दिया जब ट्रेन 20 मिनट से अधिक रोक दी गयी. छात्रों को पीजी की आंतरिक परीक्षा मंे सम्मिलित होना था. काफी विलंब होने से वे सभी नाराज हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें