21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक

बेनीपुर. प्रखंड जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री भवन पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज लाल देव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में प्रकोष्ठ के प्रांतीय सचिव देवकांत राय ने आगामी 3 मार्च को पार्टी आह्वान पर आयोजित होनेवाले कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में अमर […]

बेनीपुर. प्रखंड जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री भवन पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज लाल देव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में प्रकोष्ठ के प्रांतीय सचिव देवकांत राय ने आगामी 3 मार्च को पार्टी आह्वान पर आयोजित होनेवाले कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में अमर लाल देव, रंजीत लाल देव, सत्यनारायण झा, सुरेंद्र कुमार झा, मिथिलेश राय, चंपा देवी, रुबी देवी, साक्षी कुमारी, मो. नूरहसन आदि उपस्थित थे. घटिया सड़क निर्माण की शिकायतफोटो- फारवार्डेडबेनीपुर . प्रखंड के सझुआर पंचायत के सझुआर उदई मुख्य मार्ग में चल रहे पुल निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का संवेदक द्वारा उपयोग करने की शिकायत बुधवार की ग्रामीणों ने बीडीओ से किया है. दिये आवेदन में ग्रामीण पंकज कुमार झा, चंदन ठाकुर, शिवप्रकाश झा, कीर्त्त नारायण झा आदि ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा तीन नंबर ईटे का उपयोग किया जा रहा है. नियमानुसार सिमेंट बालू का भी अनुपात में अनदेखी किया जा रहा है. इसके अलावा कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. जिसके कारण उक्त पुल किस मद से बन रहा है. इसका प्राक्कलन राशि क्या है. वही भी स्पष्ट नहीं हो रहा है. जिसके कारण योजना में पारदर्शिता स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें