दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड के प्रेमजीवर पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरखोपट्टी की शिक्षिका के द्वारा स्कूल में ही ओढनी से फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किये जाने के मामले को लेकर सिटी एसपी हिमंाशु शंकर त्रिवेदी ने शुक्रवार को स्कूल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की.
सिटी एसपी ने प्रधानाध्यापक के साथ साथ अन्य ग्रामीणों से भी इस मामले की पूरी जानकारी ली. बता दें कि उक्त शिक्षिका अपने ही विद्यालय के एक सहायक शिक्षक पर कथित तौर पर प्रताडि़त किये जाने का आरोप लगाते हुए कई बार आत्महत्या का प्रयास विद्यालय में ही कर चुकी है. पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. बता दें कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में तालाबंदी भी कर दी गयी थी.
स्वाइन फ्लू को ले ऐहतियात बरतने का निर्देश
दरभंगा : स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने ऐहतियात बरतने का निर्देश सिविल सर्जन एवं डीएमसीएच के अधीक्षक को दिया है. शुक्रवार को भेजे पत्र में सचिव ने कहा है कि डीएमसीएच में इससे पीडि़त के लिए अलग से बेड लगाये जायें वहीं इसके लिए आवश्यक दवा खरीदने का भी निर्देश दिया. डीएमसीएच के अधीक्षक डा. शंकर झा ने बताया कि आरडीएच के बगल में दस बेड लगाया जायेगा. स्वाइन फ्लू के लिए दवा की भी खरीदारी की जायेगी.
निकाली गयी प्रभातफेरी सदर
प्रखंड के मध्य विद्यालय मौलागंज में हेडमास्टर मीरा कुमारी के नेतृत्व में कीड़ा की दवा एलवेंडाजोल खिलाने को लेकर शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. साथ ही लोगों को इसको लेकर जागरुक किया गया.