13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये स्व. शुभेश्वर सिंह

दरभंगा . महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर दरभंगा में शुक्रवार को स्व. राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 69 वी जयंती समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का उद्घाटन डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने किया. श्री सिंहा ने स्व. शुभेश्वर सिंह के जीवन में किये गये कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि […]

दरभंगा . महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर दरभंगा में शुक्रवार को स्व. राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 69 वी जयंती समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का उद्घाटन डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने किया. श्री सिंहा ने स्व. शुभेश्वर सिंह के जीवन में किये गये कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि उनका जीवन समाज के विकास कार्य के लिए सतत प्रयत्नशील रहे. उन्होंने कहा कि स्व. शुभेश्वर सिंह खेल जगत, उद्योग का विकास सहित शिक्षा संस्थान भी खुलवाये. समारोह की अध्यक्षता नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रमण कुमार वर्मा ने किया. श्री वर्मा राजपरिवार की दानशिलता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज भी राज दरभंगा के द्वारा मिथिला के विकास पर योगदान दिया जा रहा है. समारोह में लोगांे क ो मुफ्त में इलाज व दवाएं वितरित की गयी. हॉस्पिटल के सचिव ने बताया कि राज दरभंगा से संबंद्ध रखनेवाले राजेश्वर सिंह एवं कपिलेश्वर सिंह सतत हॉस्पिटल के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं. इस अवसर पर लगभग 458 मरीजों का इलाज किया गया. जिसमें डा. धनेश मिश्र, डा. शंभूनाथ झा, डा. बैद्यनाथ ठाकु र एवं डीएमसीएच के चिकित्सकों का दल ने अपना योगदान दिया. समारोह का संचालन डा. अविनाश कुमार एवं डा. संजीव कुमार ने किया. मंच संचालन डा. एमएम कोले व धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के सचिव नरेंद्र भूषण प्रसाद ने किया. समारोह को सफल बनाने के लिए पी. बनर्जी, नागेश्वर यादव, आशुतोष दत्ता, ओमनाथ वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, जितेंद्र ठाकुर, अमरकांत झा, कृष्णकांत झा आदि सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें