14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय के बिचौलिये से बीडीओ परेशान

अलीनगर. अलीनगर प्रखंड कार्यालय में दिनानुदिन बिचौलियों की संख्या में वृद्धि से भले ही कर्मियों को कोई लाभ पहुंच रहा हो लेकिन बीडीओ पवन कुमार ठाकुर इससे पीडि़त व आहत हो रहे हैं. गुरुवार को तो एक वार्ड सदस्य ने भी अपनी बात मनवाने के चक्कर मे बेइज्जत करके रख दिया. हनुमाननगर पंचायत के ननकार […]

अलीनगर. अलीनगर प्रखंड कार्यालय में दिनानुदिन बिचौलियों की संख्या में वृद्धि से भले ही कर्मियों को कोई लाभ पहुंच रहा हो लेकिन बीडीओ पवन कुमार ठाकुर इससे पीडि़त व आहत हो रहे हैं. गुरुवार को तो एक वार्ड सदस्य ने भी अपनी बात मनवाने के चक्कर मे बेइज्जत करके रख दिया. हनुमाननगर पंचायत के ननकार गांव वार्ड संख्या 3 का खुद को वार्ड सदस्य बताने वाले राधेश्याम राउत करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थियों का चेक की वैद्यता तिथि बढवाने के लिये पहंुचे थे. जिस पर उक्त बीडीओ ने छानबीन करना शुरु किया कि इतना चेकअप कहां से लाये और क्यों नहीं ये वैधता अवधि मे बैंक खाते मे जमा हुआ. इतना सुनना था कि उक्त वार्ड सदस्य आपे से बाहर होकर बीडीओ के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और धमकी देते हुये चेंबर से निकलने को कहा. इसी बीच जब उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय ओपी को दी तब वह कार्यालय से चलता बना. प्रखंड कार्यालय से कोई दो सौ मीटर दूर स्थित ओपी से सूचना के करीब डेढ घंटे बाद सअनि जगन्नाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और इधर-उधर उक्त वार्ड सदस्य को तलाश भी किया किंतु वह मिलने से रहा. बीडीओ ने इस संबंध मे पुलिस को सनहा दर्ज करने के लिये आवेदन देने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड कार्यालय को या यहां का अन्य कोई कार्यालय उसमे बिचौलियों की पैठ बनी हुई है, जिससे आये दिन लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. कभी कभी तो हो हंगामे की स्थिति भी बनती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें