Advertisement
दूसरी बहन का भी तालाब में मिला शव
बिरौल : थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में सुरेश साह की दूसरी पुत्री सोनी का शव भी सोमवार को तालाब से मिल गया. इस घटना के बाद से गांव में पूरी तरह मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि कि रविवार को सुरेश साह की पुत्री सोनी कुमारी (13) एवं प्रीति कुमारी (12) की […]
बिरौल : थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में सुरेश साह की दूसरी पुत्री सोनी का शव भी सोमवार को तालाब से मिल गया. इस घटना के बाद से गांव में पूरी तरह मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि कि रविवार को सुरेश साह की पुत्री सोनी कुमारी (13) एवं प्रीति कुमारी (12) की मौत पोखर में डूबने से हो गयी.
प्रीति का शव तो रविवार को ही ग्रामीणों एवं विवि थाना से गयी गोताखोर की टीम ने निकाल लिया परंतु सोनी का शव नहीं मिल पाया था.दूसरी बहन का शव काफी मशक्कत के बाद सोमवार की शाम निकाला गया. मौके पर मौजूद सीओ धीरबालक राय ने पंचायत स्तर पर शव को शिनाख्त कर पंचनामा बनवाकर परिजनों को सौंप दिया.
मालूम हो कि रविवार को अपने मवेशी का चारा को लेकर दोनों बहनें एक घर से कुछ दुरी पर स्थित तालाब के भिंडा पर गयी थी. वहां भिंडा पर सिघांरा को देख दोनों बहनो को लालच आ गया और उसको तोड़ने के लिये जैसे ही तालाब के भिंडा पर गयी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी. इसे देख अपने बहन को बचाने के लिये उसकी छोटी बहन दौड़ पड़ी और देखते देखते ही उसका पैर भी फिसल गया और दोनों डूब गयी. इसकी भनक काफी देर के बाद उसके परिजनो को लगी और उसके परिजन खोजने के लिये दौड़ पड़े.
इसी दौरान एक शव तालाब में तैरते हुए दिखायी पड़ा. शव के पहचान पर ही दूसरी बहन के शव की भी खोज की गयी. प्रशासनिक स्तर पर गोताखोर को बुलाया गया रविवार को देर रात तक काफी खोजबीन की गयी परंतु पुलिस प्रशासन को इसमें सफलता नहीं मिल पायी. सीओ धीर बालक राय ने पूरी तत्परता से मोहनपुर के गोताखोर गुगल मुखिया को बुलाकर शव को सोमवार को बरामद करने में सफलता पायी. दोनों बहनों का शव मिलने के बाद बैरमपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
इस घटना से आस पड़ोस के लोग भी दुखी हैं. सीओ धीरबालक राय ने कहा कि सरकारी सहायता पीड़िता परिवार को मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement