21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान बेचकर भी किसान हो रहे परेशान

अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों के किसान धान बेचकर और नहीं बेचकर दोनों ही स्थिति में परेशान है. बेचने वालों को अब तक धान की कीमत की प्राप्ति नही हुई है और नहीं बेचने वाले किसान उसके रखरखाव से परेशान हैं . किसान व्यपारियों के हाथ औने पौने दाम में बेच रहे हैं. ताकि […]

अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों के किसान धान बेचकर और नहीं बेचकर दोनों ही स्थिति में परेशान है. बेचने वालों को अब तक धान की कीमत की प्राप्ति नही हुई है और नहीं बेचने वाले किसान उसके रखरखाव से परेशान हैं . किसान व्यपारियों के हाथ औने पौने दाम में बेच रहे हैं. ताकि रब्बी की खेती के खर्च को वे जुटा सके. नवानगर नरमा पैक्स अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव करीब दो हजार क्विंटल धान का क्रय तो कर चुके हैं लेकिन उनसे जगह का अभाव बताकर एसएफसी गोदाम प्रबंधक धान का क्रय नहीं कर रहे हैं. जिससे किसानों को राशि नहीं मिल रही है. ऐसी शिकायत किसान हरेराम झा, प्रो. हरिमोहन झा, प्रमोद झा, अनील कुमार यादव, और पूर्व मुखिया विरेंद्र झा आदि ने की है. वहीं दूसरी ओर अलीनगर पैक्स अध्यक्ष मिलन कुमार सुधाकर ने गत 10 जनवरी से कुल 6 हजार क्विंटल धान का क्रय किया था. जिसमें से पहली बार उन्होंने एसएफसी प्रबंधक के एग्रीमेंट के आधार पर आज 1500 क्विंटल धान हिफजा राइस मिल सकरी को भेजा है. पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि दो एक दिनों मे सभी धान उक्त मिल को भेज दिया जायेगा और राशि मिलते ही सप्ताह दिनों के अंदर किसानों के बीच बांट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें