खेल से बच्चों में होता है बेहतर मानसिक विकास: प्रतिकुलपति फोटो संख्या- 04परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे दरभंगा. भीगो स्थित एंजिल हाइस्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के पहले दिन मुख्य अतिथि लनामिवि के प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि खेल-कूद से होने वाले शारीरिक विकास, मानसिक विकास से जुड़ा होता है. अगर बच्चे लगातार खेल-कूद से जुड़े रहते हैं तो उनके मानसिक विकास बेहतर रहेगा. विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद नफीसुल होदा ने बच्चों में उत्साह का संचार करते हुए खेलकूद की ही तरह पढ़ाई में भी मेहनत से आगे बढ़ने को कहा. प्राचार्या सबिहा खानम ने बच्चों को खेल भावना से खेलने की सीख दी. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से हुआ. इसके बाद अंशु शर्मा, खुल्फ, सदफ, हयात एवं विनीता ने स्वागत गान प्रस्तुत की. इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में नादिया, एकरा, शायका तथा रफत ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, जिशानुल हक ने रिकार्डिंग डांस तथा गुलनाज, असीफा, दानिस्ता तथा अतिजा ने सजन रे झूठ मत बोला आदि के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों का मन मोहा. वार्षिक खेल-कूद का आरंभ 8वीं कक्षा के छात्रों के साइकिल रेस से शुरू हुआ. इसके बाद क्रमवार नर्सरी के बच्चों के बीच रोचक खेल-कूद का आयोजन किया गया. वार्षिक खेल-कूद महोत्सव के दूसरे दिन विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण भी होगा. इस अवसर के मुख्य अतिथि सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी होंगे. इस मौके पर पूर्व उपमहापौर एहसानुल हक, एमपी चौबे, असद तोरावी, डॉ प्रो सोहैल अख्तर, एचएन देवा आदि प्रमुख रहेंगे.
BREAKING NEWS
एंजिल हाइस्कूल का दो दिनी वार्षिक खेल उत्सव शुरू
खेल से बच्चों में होता है बेहतर मानसिक विकास: प्रतिकुलपति फोटो संख्या- 04परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे दरभंगा. भीगो स्थित एंजिल हाइस्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के पहले दिन मुख्य अतिथि लनामिवि के प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि खेल-कूद से होने वाले शारीरिक विकास, मानसिक विकास से जुड़ा होता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement