अलीनगर – महाराष्ट्र से चोरी कर भागे एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी किये गये दो लाख 80 हजार रुपये भी बरामद किया है. साथ ही 12 लाख का ड्राफ्ट एवं पासबुक भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पहदी बेला गांव के पवन लाल देव के पुत्र महानंद लाल देव उर्फ मोहन लाल देव महाराष्ट्र के एक यामहा के शोरुम में काम करता था. पिछले तीन फरवरी को उसने शो रुम के लॉकर से 8 लाख 17 हजार रुपये की चोरी कर भाग निकला. वहां से भागने के बाद अपने ससुराल अलीनगर ओपी क्षेत्र के धमसाइन गांव में छिपा था. महाराष्ट्र जिले के वार्सवोली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर मामला दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दरभंगा पहुंच गयी. बताया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा अलीनगर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार को इसकी पूरी जानकारी दी गयी. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार ने वेश बदलकर धमसाइन गांव में इसकी छानबीन की. छानबीन के दौरान ही संध्या साढ़े सात बजे के करीब उसे धर दबोचा. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस भी पहुंच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से नकद दो लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इसके अलावा 12 लाख का ड्राफ्ट एवं पासबुक भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपित ने तीन लाख 82 हजार रुपये चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि उसने मात्र एक लॉकर से ही चोरी की थी. दूसरा लॉकर उसने नहीं खोला. जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि इस पर 8 लाख 82 हजार रुपये चोरी कर भागने का आरोप है. पुलिस उसे थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र से चोरी कर भागा आरोपी धराया, 2.80 लाख बरामद
अलीनगर – महाराष्ट्र से चोरी कर भागे एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी किये गये दो लाख 80 हजार रुपये भी बरामद किया है. साथ ही 12 लाख का ड्राफ्ट एवं पासबुक भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement