केवटी . जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी दरभंगा से एक टीम मंगलवार की सुबह पीएमसीएच रवाना हुई. टीम घायल छात्र सोनू कुमार के बेहतर इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ने और अपने छात्र को देखने सहित आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से पटना गयी है. बताया जाता है कि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, कर्मी, विद्यार्थी ने सहायता राशि 71 हजार 5 रुपया के अलावा फल, खाने का सामान लेकर पीएमसीएच पहुंचकर अपने प्रिय छात्र सोनू कुमार का हालचाल जाना एवं सहायता मुहैया कराकर लौट गयी. टीम ने परिजनों क ो आश्वस्त किया कि सोनू का बेहतर इलाज चल रहा है. शीघ्र ठीक होकर लौटने कि कामना के साथ टीम दोपहर पटना से विदा हुई. टीम में शिक्षक ललन झा, अली अजहर, एससी झा, प्राचार्य की पत्नी कल्पना मोहन्ती, छात्र देव कुमार, बिट्टु चौधरी शामिल थे. विदित हो कि गत 5 फरवरी क ी देर रात जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के आपसी मारपीट में 10 वीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये थे. प्राचार्य बीके मोहंती ने बताया कि विद्यालय में स्थिति सामान्य है साथ ही वर्ग संचालन हो रहा है. घायल छात्र के प्रति पूरी सहानुभूति है. बेहतर इलाज कराया जा रहा है. विभागीय जांच प्रारंभ कर दिया गया है. जांच के बारे में बताने में असमर्थता जतायी.
घायल छात्र के इलाज क ो स्कूल ने दी राशि
केवटी . जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी दरभंगा से एक टीम मंगलवार की सुबह पीएमसीएच रवाना हुई. टीम घायल छात्र सोनू कुमार के बेहतर इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ने और अपने छात्र को देखने सहित आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से पटना गयी है. बताया जाता है कि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, कर्मी, विद्यार्थी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement