Advertisement
जीवन व मौत से जूझ रहा जख्मी छात्र सोनू
केवटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी के छात्रों के दो गुटों के बीच गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना में गंभीर रुप से जख्मी छात्र सोनू कुमार पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि घटना के बाबत अभी तक रैयाम थाने में प्राथमिकी […]
केवटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी के छात्रों के दो गुटों के बीच गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना में गंभीर रुप से जख्मी छात्र सोनू कुमार पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि घटना के बाबत अभी तक रैयाम थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. विद्यालय प्रशासन मामले को रफा दफा करने के प्रयास में लगी हुई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए नौंवी कक्षा के छात्रों के छात्रवास को खाली करा दिया गया है.
क्या है मामला
गुरुवार की रात्रि साढे दस बजे नौवीं कक्षा के आठ – दस छात्र नकाब पहनकर परिसर में स्थित अरावली हाउस के दसवीं कक्षा के छात्रों पर हॉकी स्टीक, रॉड, विकेट आदि से हमला बोल दिया. मारपीट की घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. इसमें सोनू कुमार का सिर कई जगहों पर फट गया. उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया. वहां वह जीवन व मौत से जूझ रहा है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
प्राचार्या के द्वारा दी गयी सूचना पर रैयाम पुलिस गुरुवार की देर रात विद्यालय छात्रवास में पहुंची. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराने के बाद वह लौट गयी. बताया गया है कि प्राचार्य के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिये जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, अनजान व्यक्तियों के परिसर में घुसने से कर्मी, छात्र एवं शिक्षकों में संशय की स्थिति बनी रहती है.
मरकरी फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
सरस्वती पूजा में दसवीं व नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच मरकरी फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. सोनू कुमार ने एक छात्र को तमाचा जड़ दिया था. नौंवी कक्षा के छात्रों द्वारा पूजा के बाद ही रात्रि में हमला कर मारपीट का असफल प्रयास किया गया था. हमला विफल होने पर वे काफी आक्रोशित थे. इसी घटना को लेकर गुरुवार की रात इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
कौन है सोनू
दसवीं कक्षा का छात्र सोनू अति मेधावी अनुशासन प्रिय व पढ़ने के साथ साथ अन्य क्रियाकलाप में अव्वल है. सोनू कुमार प्रखंड मुख्यालय स्थित बनबारी गांव के प्रदीप राय व रेखा देवी का पुत्र है. सोनू कुमार की पिटाई से सभी लोग मर्माहत हैं.
छात्रवास खाली कराया
शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर विद्यालय प्रशासन के द्वारा नौवीं कक्षा के कुल 58 छात्रों को छात्रवास से खाली कराकर घर भेज दिया गया है. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर लौट गये. वहीं विद्यालय में पठन पाठन ठप रहा.
कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य बीके मोहंति ने बताया कि छात्रों के बीच हुए मारपीट से सभी आहत हैं. घटना की जानकारी डीएम सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों को दी गयी है. शीघ्र ही दोषी छात्रों को चिह्न्ति कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नौवीं के छात्रों को छुट्टी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement