13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चालक की जेब से मिले परमिट से उलझा मामला

बहेड़ी : महुआ ड्योढी के पास चार फरवरी की शाम पलटी शराब लदी पिकअप वैन को शराब सहित पुलिस ने गुरुवार को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. विभाग के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. श्री कुमार ने अपने आवेदन में परमिट की फोटो प्रति संलगA करते हुए […]

बहेड़ी : महुआ ड्योढी के पास चार फरवरी की शाम पलटी शराब लदी पिकअप वैन को शराब सहित पुलिस ने गुरुवार को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. विभाग के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
श्री कुमार ने अपने आवेदन में परमिट की फोटो प्रति संलगA करते हुए लिखा है कि इस वाहन पर लदी शराब कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लाइसेंसी विक्रेता हरेराम राय की दुकान पर जा रही थी, जबकि पिकअप भान (बीआर 06 जी ए -5296) के चालक की जेब से बरामद परमिट में यह शराब समस्तीपुर जिला के सिंघिया की दुकान नं 31 के संचालक कृष्ण कुमार सिंह के यहां जा रहा बताया गया है.
इन दोनों परमिट को लेकर मामला उलझ गया है.
गत शाम भान के पलटने की सूचना पर पहुंची बहेड़ी पुलिस ने बिखरे देसी शराब के काटरून को समेट कर वाहन सहित उसे थाना ले आयी. चालक की जेब से मिले परमिट नं0 3815 दिनांक 28 जनवरी के अनुसार इस शराब का उठाव बीएसबीसी की समस्तीपुर डिपो से किया गया.
प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर में शशिभूषण सिंह लिखा हुआ है. इसमें देसी शराब की 400 एमएल की 7937 की कीमत एक लाख 48 हजार रुपये का आइसीआइसीआइ बैंक का डीडी (नं. 226199) से भुगतान किया गया. बिल एवं परमिट पर इसी वाहन का नंबर अंकित है, जबकि उत्पाद निरीक्षक के आवेदन के अनुसार दो वाहन पर 2315 पेटी देसी शराब का उठाव 31 जनवरी 2015 को लहेरियासराय डिपो से किया गया. इसमें बुधवार को पलटी वाहन के अलावा दूसरे वाहन का नं. बीआर 7 जी 2283 दर्शाया गया है. इसके लिए यूनियन के डीडा नं. 2114 से चार लाख 87 हजार 215 रुपये का भुगतान दुकानदार ने किया. अब प्रश्न उठता हैकि चालक की जेब से बरामद परमिट सही था या उत्पाद विभाग की ओर से थानाध्यक्ष को दिया गया परमिट सही है. डिपो
लहेरियासराय डिपो से शराब लाद कर दो वाहन से कुशेश्वरस्थान के लिए चला एक वाहन कहां गायब हो गया. लहेरियासराय से भाया बहेड़ी, सिंघिया सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. इससे बेहतर स्थिति एसएच 56 भाया बेनीपुर-बिरौल की है. फिर किस परिस्थिति में यह पिकअप भान गलत रास्ते से कुशेश्वरस्थान जा रहा था. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि मामला उत्पाद विभाग का है. इसलिए हम ज्यादा जानकारी देने में असमर्थ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें