21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारण से मिलेगी अपेक्षित सफलता

महाप्रबंधक ने किया वित्तीय समावेशन का उद्घाटनफोटो- फारवार्डेडबेनीपुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक के महाप्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान महाप्रबंधक श्री सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन संचालित 142 बीसी संचालकों को […]

महाप्रबंधक ने किया वित्तीय समावेशन का उद्घाटनफोटो- फारवार्डेडबेनीपुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक के महाप्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान महाप्रबंधक श्री सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन संचालित 142 बीसी संचालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें सफलता मिलेगा. वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बैंक द्वारा स्थापित सुनहरा सपना केंद्र के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा जहां शाखा एक निर्धारित अवधि तक ही लोगों की सेवा देती है, वहीं बीसी को 24 घंटा सेवा देने का अधिकार दिया गया. इससे जुड़े उपभोक्ता कभी आवश्यकतानुसार लेन देन कर सकती है. बीसी के अधीन खाता खुलवाने वालों को बैंक अपने स्तर से 500 रुपयेे का ओवर ड्राफ्ट को बढ़ाकर पांच हजार तक कर सकती है. इसके अलावा 25 हजार के माइक्रो केसीसी 10 हजार तक के जीसीसी की अनुशंसा करने तथा धन प्रेषण, इबीटी फ्लेसी आरडी (ज्यादा ब्याज) का लाभ देने का भी अधिकार बैंक द्वारा बीसी को दिया गया है. जिससे जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो रहा है. वहीं बैंक के प्रयास से सैकड़ों युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है. युवक इसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करें. इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अजयनाथ सिंह, वित्तीय सलाहकार ललित नारायण झा, ज्ञानेश शर्मा, ओमप्रकाश प्रसाद, दिलीप कुमार आदि ने संबोधित कर बीसी कार्यकर्ताओं के हौसला बुलंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें