13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस… लनामिवि में आज होंगी चार बैठकें

दरभंगा. लनामिवि में गुरुवार को चार बैठकें होंगी. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी, वेतन निर्धारण कमेटी, वित्त कमेटी एवं पुस्तकालय व सूचना विज्ञान के परामर्शदात्री समिति की बैठक होने की संभावना है. प्रधानाचार्यों की कार्यशाला आज दरभंगा. लनामिवि के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्यों की कार्यशाला गुरुवार को वनस्पति […]

दरभंगा. लनामिवि में गुरुवार को चार बैठकें होंगी. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी, वेतन निर्धारण कमेटी, वित्त कमेटी एवं पुस्तकालय व सूचना विज्ञान के परामर्शदात्री समिति की बैठक होने की संभावना है. प्रधानाचार्यों की कार्यशाला आज दरभंगा. लनामिवि के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्यों की कार्यशाला गुरुवार को वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में आयोजित की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि कार्यशाला में स्नातक प्रथम खंड के पंजीयन एवं प्रवेश पत्र विवि के निर्धारित प्रारूप में तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सीएम कॉलेज में कार्यशाला आयोजित दरभंगा. सीएम कॉलेज परिसर में बीबीए कोर्स के तत्वावधान में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. दरभंगा क्षेत्र में उद्यमिता विकास की समस्याएं एवं संभावना विषय पर आयोजित कार्यशाला में बीबीए के तीनों सत्रों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विषय प्रवेश एवं बीज संबोधन में स्थानीय उद्यमी सुनील कुमार मुरारका ने कहा कि सफल उद्यमी वहीं है जो अधिक संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सके. वहीं बीके बैरोलिया ने उद्यमी बनने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति को आधार बताया. सभा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ शशिभूषण सिंह ने की. स्वागत भाषण डॉ अशोक कुमार पोद्दार एवं संचालन डॉ दिवाकर झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो सीएस मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें