रविदास जयंती पर संगोष्ठी आयोजित/इदरभंगा. सीएम कॉलेज के विद्यापति छात्रावास में रविदास जयंती के अवसर पर अधीक्षक डा. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएमए कॉलेज बहेड़ी के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. उमेश कुमार उत्पल ने कहा कि रविदास संत थे. जिन्हांेने गृहस्थ जीवन मंे रहते हुए भक्ति काल में निराश, दलित एवं पीडि़त मानव को नव जीवन एवं व्यावहारिक संदेश दिया. मानव समानता का विचार उनकी प्रमुख देन है. विशिष्ट अतिथि के रुप में बीएमए कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. कृष्णा प्रसाद ने कहा कि मध्यकालीन सिद्ध संत रवि दास स्वामी रामानंद के प्रमुख शिष्य तथा कबीर दास के समकालीन गुरु भाइ थे. निम्न जाति में उत्पन्न रविदास की पवित्र वाणी जीवन की पवित्रता, आचरण की शुद्धता, मानव प्रेम, विनम्रता तथा विवेशीलता दिख पड़ती है. अध्यक्षीय संबोधन में डा. चौरसिया ने रविदास को क्र ांतिकारी एवं युगद्रष्टा, संत, बताते हुए कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलकर आज के विभिन्न सामाजिक व आध्यात्मिक समस्याओं का निदान कर सकते हैं. छात्रों के ओर से संजय कुमार झा, विकास कुमार गिरी, काली कुमार यादव, धर्मनाथ गुप्ता, प्रदीप कुमार राय, सुदेश्वर कुमार एवं अजय कुमार साह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. अतिथियों का स्वागत सूर्य नारायण मंडल ने, संचालन प्रभुनाथ कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जयश्री राम कुमार ने किया.
कैंपस- जन्मजात संत थे रविदास
रविदास जयंती पर संगोष्ठी आयोजित/इदरभंगा. सीएम कॉलेज के विद्यापति छात्रावास में रविदास जयंती के अवसर पर अधीक्षक डा. आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएमए कॉलेज बहेड़ी के हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. उमेश कुमार उत्पल ने कहा कि रविदास संत थे. जिन्हांेने गृहस्थ जीवन मंे रहते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement