बेनीपुर. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रखंड के नवादा पंचवटी चौक से गौरैया बाबा स्थान तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क की जांच के लिए मंगलवार को पहुंचे अधिकारियों के दल को कुछ ग्रामीण के विरोध के कारण बिना जांच वापस होना पड़ा. ज्ञात हो कि उक्त सड़क में संवेदक द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बेनीपुर एसडीओ एवं सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का जांच का आदेश दिया था. जिसको लेकर विगत तीन दिन पूर्व अधिकारी द्वय उसका जांच किया. उसके बाद एसडीओ ने कार्यपालक को सड़क की जांच क्वालिटी कंट्रोल से कराने का आदेश दिया था. उसी आलोक में कार्यपालक राम स्वारथ सिंह के नेतृत्व में अभियंताओं का दल पहुंचा पर कुछ ग्रामीणों द्वारा उसका विरोध करने पर अधिकारी बैरंग लौट गये. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि जांच तो हर हाल में होना है. वाहन दुर्घटना में आधा दर्जन जख्मी बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के निकट अनियंत्रित टाटा मैक्सिमो गाड़ी के पलट जाने से उसपर सवार आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गये. सूत्रों के अनुसार उक्त गाड़ी बेनीपुर से बिरौल की ओर जा रही थी इसी बीच चालक ने संतुलन खो दिया. घटना की सूचना पाकर बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन को जब्त कर चोटिल हुए यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य को भेज दिया.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों के विरोध में वापस लौटे जांच अधिकारी
बेनीपुर. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रखंड के नवादा पंचवटी चौक से गौरैया बाबा स्थान तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने सड़क की जांच के लिए मंगलवार को पहुंचे अधिकारियों के दल को कुछ ग्रामीण के विरोध के कारण बिना जांच वापस होना पड़ा. ज्ञात हो कि उक्त सड़क में संवेदक द्वारा बरती गयी अनियमितता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement