23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्र य सीधे कें द्र अथवा पैक्स के माध्यम से हो : विधायक

अलीनगर . एसएफसी के क्रय केंद्रों में सीधे तथा पैक्सो के माध्यम से किसान धान की बिक्री कर उचित कीमत प्राप्त करंे. उक्त बातें स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने रुपसपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को धान क्रय कें द्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित किसानों से कहीं. उन्होंने इसके उद्घाटन में […]

अलीनगर . एसएफसी के क्रय केंद्रों में सीधे तथा पैक्सो के माध्यम से किसान धान की बिक्री कर उचित कीमत प्राप्त करंे. उक्त बातें स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने रुपसपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को धान क्रय कें द्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित किसानों से कहीं. उन्होंने इसके उद्घाटन में विलंब पर खेद व्यक्त करते हुए कहा. इससे किसानो का गाढ़ी नुकसान हुआ है और बिचौलियों ने औने पौने दामों में किसानों का धान का क्रय किया है. अब बिचौलियों से परहेज करने की बातें के साथ विश्वास दिलाया की सप्ताह के अंदर यह क्रय केंद्र किसानों से धान का क्रय करेगा, साथ ही पैक्स द्वारा धान का क्रय किया जायगा. इस अवसर पर एसएफसी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार डीसीएलआर, मो. अतहर, बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कु मार, सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, प्रमुख शकील अहमद, पैक्स अध्यक्ष मिलन कु मार सुधाकर, कुशेश्वरा महतो, रामप्रसाद यादव, पशुपति झा, अविनाश कुमार झा एवं पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें