बेनीपुर. प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय से गायब मिले तो हरिजन टोला जरिसों प्राथमिक विद्यालय में ताला झूल रहा था. बीइओ श्री प्रसाद दिन के 11.55 बजे मध्य विद्यालय कल्याणपुर पहुंचे जहां आठ में चार शिक्षक उपस्थित थे और चार शिक्षक डीएलएड के विभागीय परीक्षा में जाने की बात उपस्थित शिक्षक ने बताया. इसके बाद उसी विद्यालय में चल रहे प्राथमिक विद्यालय फोतलाहा का जांच किया. यहां भी यही स्थिति दिखा. एक शिक्षक उसी परीक्षा में गये तो एक उपस्थित थे पर छात्रों की उपस्थिति नहीं बना था. 12.10 में प्राथमिक विद्यालय फोतलाहा पर भी बच्चों की उपस्थिति नहीं बना था. चार शिक्षक में तीन उपस्थित थे व एक परीक्षा में गये थे. 12.25 बजे मध्य विद्यालय जरिसों में 11 शिक्षक में सात तैनात थे, तीन परीक्षा में गये थे तो एक शिक्षिता नुजहत अंबर बिना सूचना के गायब थी. उसके बाद उन्होंने लगभग एक बजे प्राथमिक विद्यालय घोड़का मुसहरी पर पहुंचे जहां 6 शिक्षक में तीन गायब मिले. अन्य शिक्षकों ने बताया कि तीन शिक्षक संकुल की बैठक में गये हैं. यहां 244 नामांकित बच्चों में 132 का उपस्थिति बनी हुई थी पर बीइओ द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन में मात्र 76 ही मिले. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान उजागर हुए अनियमितता को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
आधा दर्जन स्कूलों के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक
बेनीपुर. प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय से गायब मिले तो हरिजन टोला जरिसों प्राथमिक विद्यालय में ताला झूल रहा था. बीइओ श्री प्रसाद दिन के 11.55 बजे मध्य विद्यालय कल्याणपुर पहुंचे जहां आठ में चार शिक्षक उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement