दरभंगा . दरभंगा टावर स्थित खादिम का शो रुम राज्य का पहला शो रु म का दर्जा प्राप्त किया है. शो रुम के रिमाडलिंग के बाद इसका क्षेत्रफल 800 वर्गफीट कर दिया गया है. गुरुवार को नये आकर्षक रुप में इस शो रुम का उद्घाटन प्रोपराइटर जय प्रकाश अग्रवाल की पुत्री रिद्धिमा अग्रवाल ने की.
श्री अग्रवाल ने बताया कि विगत 13 वर्ष पुरानी उनकी दुकान ने खादिम के आकर्षक जूते चप्पलों से ग्राहकों में जो विश्वास बनाया है उसे अहर्निश बरकरार रख सके. उन्होंने बताया कि रिमाडलिंग के बाद खादिम के बचे अत्याधुनिक रेंजों के जूते चप्पल एवं बच्चों के जूतों का भी स्टॉक है. इस मौके पर राम प्रकाश, आनंद प्रकाश, पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे.
शाम को ग्राहकों की अधिक भीड़ होने के कारण लोग बारी बारी सके काउंटर पर रसीद कटवा रहे थे. उद्घाटन के मौके पर आज श्री अग्रवाल ने प्रत्येक ग्राहकों को खरीदारी के बाद मिठाई का पैकेट गिफ्ट दे विदा किया.