9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- पीजी समाजशास्त्र विभाग में कार्यशाला आज से

शोध पद्धतिशास्त्र पर आयोजित कार्यशाला विभाग मंे कुलपति करेंगे उद्घाटनफोटो–10परिचय- समाजशास्त्र विभाग में सेमिनार को लेकर तैयारी.दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग में त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 20 जनवरी से होगा. यूजीसी संपोषित इस कार्यशाला में ‘शोध पद्धतिशास्त्र’ पर तीन दिनों तक चर्चा होगी. विभागाध्यक्ष डा. नागेंद्र ने बताया कि कुलपति डा. साकेत कुशवाहा कार्यशाला […]

शोध पद्धतिशास्त्र पर आयोजित कार्यशाला विभाग मंे कुलपति करेंगे उद्घाटनफोटो–10परिचय- समाजशास्त्र विभाग में सेमिनार को लेकर तैयारी.दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग में त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 20 जनवरी से होगा. यूजीसी संपोषित इस कार्यशाला में ‘शोध पद्धतिशास्त्र’ पर तीन दिनों तक चर्चा होगी. विभागाध्यक्ष डा. नागेंद्र ने बताया कि कुलपति डा. साकेत कुशवाहा कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि रहेंगी, जबकि डीआइजी अनवर हुसैन विशिष्ट विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इससे शोधार्थियों व शोध पर्यवेक्षकों को शोध पद्धति से रूबरू होने का मौका मिलेगा जिससे निश्चित रुप से शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. संगठन सचिव प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दिन तकनीकी सत्र में पटना विवि को समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. धर्मशीला प्रसाद एवं बीएचयू के अवकाश प्राप्त आचार्य प्रो. पीएन पांडेय ”शोध समस्या एवं प्राकल्पना का निर्माण” विषय पर व्याख्यान देंगे. वहीं अन्य तकनीकी सत्रों में पट्ठना विवि के अवकाश प्राप्त आचार्य प्रो. गोपाल शरण सिन्हा, पटना विवि के ही प्रो. रघुनंदन शर्मा, प्रो. आशीष दास गुप्ता, प्रो. विजय कुमार लाल साहित कई अन्य विद्वान भाग ले रहे हैं. समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन होंगे. डायट में गणित-विज्ञान-कला मेला आजदरभंगा. किलाघाट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 20 जनवरी को गणित-विज्ञान-कला मेला 2015 का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर स्कू ली बच्चों के बीच भाषण, वाद-विवाद एवं गीत-संगीत की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें