21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह योजना की शत प्रतिशत राशि हुई वितरित

दरभंगा . समाहरणालय स्थित सभागार मंे आईसीडीएस के बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा डीएम कुमार रवि ने की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शतप्रतिशत राशि का वितरण होने पर डीएम ने सभी सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को धन्यवाद दिया. वहीं परवरिश योजना, कन्या सुरक्षा योजना, सामाजिक […]

दरभंगा . समाहरणालय स्थित सभागार मंे आईसीडीएस के बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा डीएम कुमार रवि ने की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शतप्रतिशत राशि का वितरण होने पर डीएम ने सभी सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को धन्यवाद दिया.

वहीं परवरिश योजना, कन्या सुरक्षा योजना, सामाजिक पुनर्वास आदि योजना जिला व प्रखंड स्तर पर प्राप्त किये जा रहे आवेदन पत्र व उसके निष्पादन की समीक्षा को लेकर भी निर्देश दिये.

जिले में बनाये जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की भी समीक्षा की गयी.अधूरा भवन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. 833 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गयी. निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन में लगाये गये चापाकल की जानकारी भी डीएम ने ली. इस बैठक मे सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें