दरभंगाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय नायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, दो या दो से अधिक स्थानों पर मतदाताओं के नाम को विलोपित कर एक स्थान पर करने, 18 से 19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करने, निर्वाचन सूची की त्रुटि को दूर करने, मतदान केंद्रों का अक्षांश व देशांतर निर्धारित करने, शत प्रतिशत फोटो का अच्छादन करने आदि कार्यों को निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिले में 2329401 मतदाता है. 1600 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के लिए अलग से एक मतदान केन्द्र बनाया जाना है. ऐसे 128 नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, इन प्रस्तावों पर संबंधित इआरओ द्वारा भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजा गया है. मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में राजनैतिक दलों से सुझाव लिये गये हैं.
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों का अक्षांश व देशांतर का निर्धारण लगभग कर दिया गया है. डीएम ने यह भी कहा कि जिले के महाविद्यालयों में 18-19 वर्ष के युवा छात्र–छात्राओं का मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए कैंपस रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. मौके पर अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, एसडीओ सदर कारी महतो, एडीओ बेनीपुर व बिरौल, भूमि सुधार उप समाहर्ता दरभंगा सदर, बेनीपुर व बिरौल, उप निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा उपस्थित थे.