21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज को मिले पूर्ण अधिकार

सदर. पंचायती राज को जबतक अधिकार नहीं मिलेगा तबतक तसवीर बदलने वाली नहीं है. इस लड़ाई के लिए लंबी सोच बनाने की जरूरत है. शनिवार को शहवाजपुर पंचायत के कोठिया आंगनबाड़ी केंद्र भवन परिसर में आयोजित तीन पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि […]

सदर. पंचायती राज को जबतक अधिकार नहीं मिलेगा तबतक तसवीर बदलने वाली नहीं है. इस लड़ाई के लिए लंबी सोच बनाने की जरूरत है. शनिवार को शहवाजपुर पंचायत के कोठिया आंगनबाड़ी केंद्र भवन परिसर में आयोजित तीन पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जबतक नौकरशाह पर लगाम नहीं लगाया जायेगा तबतक विकास संभव नहीं है. श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2002 में ग्राम पंचायत को 18 विभाग का पावर मिला था, उसे वापस करने के पश्चात ही पंचायती राज मजबूत होगा. वे ग्राम कचहरी को सरजमीं पर खड़ा करने, सभी जनप्रतिनिधियों को भत्ता दिलाने की सरकार में रहकर भी मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. वे पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती के लिए हमेशा से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. मौके पर प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान, स्थानीय मुखिया मदन कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य मो शब्बानी, शीशो पूर्वी व पश्चिमी के मुखिया सूर्यनारायण दास, वकील नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किये. इस अवसर पर शीशो पश्चिमी एवं पूर्वी व शहवाजपुर पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें