दरभंगा : एसएसपी मनु महाराज सिर्फ लापरवाह कर्मियांे के प्रति सख्ती ही नहीं बरतते, बल्कि बेहतर काम करनेवालों को हौसलाफजाई भी करते हैं. इसके तहत उन्होंने शुक्रवार को 16 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया. प्रोत्साहन स्वरुप जहां नकद राशि दी, वहीं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया.
एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया. इन 16 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त चार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया. पुरस्कार पानेवालों में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, इसी थाने के पुअनि गोविंद झा, स्वामीनाथ पांडेय, सअनि संजय कुमार, पीटीसी विनोद कुमार, चालक हवलदार परमहंस सिंह, गृह रक्षक रामदेव यादव, बिलट चौधरी, अखिलेश पासवान, शिव प्रसाद यादव, डीपीसी रामप्रसाद राय ,मब्बी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार व लहेरियासराय थाना के सिपाही राजीव कुमार, अशोक कुमार पासवान व ध्रुव कुमार राय शामिल हैं.
सेवानिवृत्तांे में अवर निरीक्षक रहे बैद्यनाथ झा, मंगलेश्वर सिंह, सअनि जागेश्वर चौधरी व प्राअनि अरुण कुमार चौधरी का नाम शामिल है. मौके पर एसएसपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग से ही महकमा की साख निखेरेगी. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से इमानदारी व मेहनत से काम करने का आहवान किया.