21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूरे मुस्तफा कान्फ्रेंस आयोजित

फोटो संख्या-17परिचय- मुस्तफा कान्फ्रेंस में बोलते मौलाना सदरे आलम दरभंगा. नौजवान कमेटी की ओर से मौलागंज स्थित मसजिद परिसर में गुरुवार की रात नौंवा सालाना नूरे मुस्तफा कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इसकी सरपरस्ती हजरत मौलाना हाफिज, अल्लहाज अजमेरी, हजरत हाफिज, नसीम साहब आदि ने संयुक्त रूप से की. संचालन हाफिज नेयाजउद्दीन नूरी ने किया. मौके […]

फोटो संख्या-17परिचय- मुस्तफा कान्फ्रेंस में बोलते मौलाना सदरे आलम दरभंगा. नौजवान कमेटी की ओर से मौलागंज स्थित मसजिद परिसर में गुरुवार की रात नौंवा सालाना नूरे मुस्तफा कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इसकी सरपरस्ती हजरत मौलाना हाफिज, अल्लहाज अजमेरी, हजरत हाफिज, नसीम साहब आदि ने संयुक्त रूप से की. संचालन हाफिज नेयाजउद्दीन नूरी ने किया. मौके पर मुंबई से आये सुल्तान रजा कादरी ने मुसलमानों को जीने का तरीका बताया. उन्होंने नबी के बताये रास्तों पर चलने की गुजारिश की. कहा, समय के साथ हमें अपने कौम व हजरत मोहम्मद साहब के बताये मार्ग पर शिद्दत के साथ चलना चाहिए. नेपाल से आये सफीकुल्लाह चतुर्वेदी ने कुरान व वेद पर सम्यक रूप से प्रकाश डालते हुए इस्लाम की सच्चाई बतायी. हजरत मुहम्मद साहब का पैगाम अकीदतमंदों को किया. कहा, सच के राह पर चलने से ही खुदा मिलते हैं. मौके पर रियाज खान कादरी, नात पढ़ने वालों में रसूल अमन नवाज खान, मुर्तुजा सजर गोशी, रिजवान अहमद, मेंहदी रजा, ताज हसन आदि खास थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें