दरभंगा : होमगार्ड के जवान की बहाली प्रक्रिया नौ से 12 जनवरी तक चलेगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार से लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में सुबह आठ बजे से होगी.
इस बहाली प्रक्रिया में दौड़, शारीरिक जांच, लंबी कूद, ऊंची कूद, सीने की चौड़ाई आदि की जांच लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में नौ जनवरी की सुबह आठ बजे से होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
गुरुवार को डीएम कुमार रवि ने पोलो मैदान पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मैदान के बाहर और मैदान के भीतर की तैयारियों पर संतोष जताया. अभ्यर्थियों को बाहर बैठने की व्यवस्था, फिर एक सौ-एक सौ करके अभ्यर्थियों को प्रवेश कराने का निर्देश दिया है.
मैदान के मुख्य द्वार की ओर से करेंगे प्रवेश
अभ्यर्थियों को मैदान में मुख्य द्वार के सटे छोटे गेट से प्रवेश दिया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों की पावती रसीद देखकर अंदर प्रवेश दिया जायेगा. फिर अंदर कागजातों की जांच के बाद उन्हें दौड़ की प्रक्रिया में शामिल होने दिया जाएगा.
दौड़ में सफल अभ्यर्थी की होगी शारीरिक जांच
अभ्यर्थियों की पहली जांच परीक्षा दौड़ से होगी. उन्हें स्टेडियम के अंदर आयोजित दौड़ में शामिल होना होगा. इसमें सफल होने के बाद वे लंबी कूद, ऊंची कूद व शारीरिक जांच में शामिल होने दिया जायेगा.
पहले दिन हिस्सा लेंगे 1600 अभ्यर्थी
बहाली प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को 1600 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इन सभी जवानों को सुबह आठ बजे के पूर्व पोलो मैदान पहुंचने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नौ से 12 जनवरी तक चलने वाली प्रक्रिया में 4000 से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.