10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे लाइन में कल्वर्ट निर्माण को ले डीआरएम को पत्र

जल निकासी को नगर आयुक्त की पहलदरभंगा. शहर से जल जमाव के निदान के लिए दरभंगा-लहेरियासराय रेल मार्ग में दो कल्वर्ट बनाये जाएंगे तथा ह्यूम पाइप का व्यास बढ़ाया जाएगा. जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से स्वीकृ ति के बाद नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा है. […]

जल निकासी को नगर आयुक्त की पहलदरभंगा. शहर से जल जमाव के निदान के लिए दरभंगा-लहेरियासराय रेल मार्ग में दो कल्वर्ट बनाये जाएंगे तथा ह्यूम पाइप का व्यास बढ़ाया जाएगा. जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से स्वीकृ ति के बाद नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया है कि नगर अभियंता एवं पूर्व मध्य रेलवे के वरीय अभियंता के संयुक्त निरीक्षण के क्र म में पाया गया कि जल निकासी के लिए रेलवे की भूमि पर 2950 मीटर लंबा नाला निर्माण तथा रेलवे लाइन एव रेलवे क्रॉसिंग के एप्रोच पथ में चार बाक्स कल्वर्ट का निर्माण कराया जाएगा. सीनियर डिविजनल इंजीनियरिंग (को आर्डि.) ने दो कल्वर्ट के निर्माण के लिए 78,61.878 रुपये एवं रेलवे की जमीन पर नाला निर्माण के लिए 10 वर्षों के लिए (वे लेवल चार्ज) के रुप में 2,52,10,000 की मांग की गयी है. नगर आयुक्त ने पत्र में बताया है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन परिसर सहित इसके प्रतिष्ठानों एवं आवासीय कॉलोनी के अधिकांश भाग की जल निकासी हराही एव दिग्घी तथा निगम के नालों से होते हुए कमला नदी के नाला तक जाता है. इस बहाव में अवरोध होने पर शहरी जल निकासी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगा. ऐसी स्थिति में शहरहित में जल निकासी के लिए बिना वे- लेवल चार्ज के नाला निर्माण एवं चार कल्वर्टों का प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. नगर आयुक्त ने स्थानीय सांसद कीर्त्ति आजाद को भी इसकी प्रतिलिपि भेजते हुए शहर हित में इस योजना के क्रियान्वयन का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें